दुनियादारी
जिंदगी ने इतना तो सिखाया हैं, कौन अपना और पराया हैं।
बिना मतलब कोई किसी का नहीं यहां, मैने हर रिश्ते को अजमाया हैं।।
इतने कमजोर नहीं की, वफादार होने का ऐलान करे …!
हमें यकीन है अपने किरदार पर, जो “खोएगा” “ढूंढता” फिरेगा …!!!
सब खुशियां तेरे नाम कर जाएंगे,
जिंदगी भी तुझ पर कुर्बान कर जाएंगे..!
तुम रोया करोगे हमें याद करके,
हम तेरे दामन में इतना प्यार भर जाएंगे …!!!
कैसे होते है हर पल मुस्कुराने वाले, सब राज नही होते बताने वाले।कभी तन्हाई में आकर देखना,कैसे रोते है सबको हंसाने वाले।।